Ticker

6/recent/ticker-posts

शनि महादशा

शनि महादशा 


शनि दशा आती है तो
सब जीरो हो जाता है 
जीरो से उपर आने में 
वक्त लगता है 
फिर मिले ना मिले 
अभिलाषा खत्म हो जाती है 
जीवन की शायद यही 
परिभाषा है 
रंगमंच के हम सब पुतले 
खेल देखने और दिखाने आए हैं 
फिर भी 
दशा से बड़ी
कोई दिशा नहीं 
कहते हैं दीपांशु ...


रश्मि 


Post a Comment

0 Comments