Ticker

6/recent/ticker-posts

चेहरा बता देता है




1. चेहरा बता देता है

आपकी शख्सियत क्या है।

जुबान बता देता है

आपकी असलियत क्या है।।


2.भूल जाते हैं लोग 

तुम्हारी बातों में आकर।

पर लाख कर लो मीठी बातें

जहर तो

मीठे में मिला कर ही दी जाती है।।


3. अपनी गृहस्थी में दंगल है तो

दूसरे की गृहस्थी में मंगल देख।

जान तो तुम्हारी जाएगी ही

लाख कर लो कोशिशें

मस्कन तो तुम्हारा ही उजरेगा ।।


 4. हम जो करतें हैं

वही लौट कर आता है।

कर्म हमारा

चेहरे पे नजर आता है 


5. चौखट पे मेरे

तुम्ही बार बार आते हो।

गर हो बुलंद सीना

लौट कर मत आना हजूर।।


6. अक्स आईने में देख लो।

अरजल ही नजर आयेगा

साफ कर लो कितना भी 

सच धुंधला नहीं हो पायेगा ।।


6. रखो जुबान को काबू में जरा

वरना जिन्दगी बन जाएगी जहन्नुम।

किस्से कई हैं

तुम्हारे 

दफ़न सीने में

सिलाई उधर ना जाये कभी

मेरे मयखाने में।।


~रश्मि 

Post a Comment

0 Comments