Ticker

6/recent/ticker-posts

HINDI QUTOES

1. ये हमारी मर्जी  होती है 
हम सच को चुने या झूठ को
जीने का अपना तरीका है 
मुखौटा पहने या उतारे।

2. किसी को झूठ से ऑक्सीजन मिलता है 
 किसी को सत्य से जीवन मिलता है ।

3. सत्य कभी हारता नहीं 
झूठ कभी स्वीकार्य करता नहीं ।

4. जिस तरह चरित्रहीन व्यक्ति 
कभी चरित्रवान नहीं बन सकता ।
उसी तरह झूठ बोलने वाला व्यक्ति 
कभी सत्यवान नहीं बन सकता ।।

5. सच और झूठ 
एक ही सिक्के के दो पहलू हैं 
एक प्रकाश की ओर ले जाती है 
एक अंधकार की दिशा में ।

6. हमारा मस्तिष्क एक जटिल मशीन है
 और इसे चलाना हम 
अच्छी तरह से नहीं जानते

Post a Comment

0 Comments