तो क्यों गुम ना होगी तरलता।
2. इतना भी मत खो जाना कहीं
अपने भी तुम्हें समझने लगे मुसाफिर।
3. वफादारी का हुनर जब ना हो
वफा की उम्मीद करना है बेमानी।
5. खाक करने का जुनून हो गर ज्यादा
तो राख बनने का हौसला भी ले आना ।
6. नमक खाकर नमकहलाली का शौक हो
तो उपरवाले के कहर से बचने का माद्दा भी हो।
7. माना की मंथरा बनने की कला है तुममे
तो अपने घर के दरारों पे नजर डाल लेना।
8. शौक पालने का शौक हो ज्यादा
तो मेहनत करने का हुनर भी सीख लेना।
9. अपनी पोकेट जब लगे छोटी
तो दुसरों की फटी जेब भी देख लेना।
10. हर बात पे शिकायत करने की फितरत हो
तो समझ लेना मानसिक संतुलन गड़बड़ है।
4 Comments
Bahut aachha likha hai aapne
ReplyDeleteबहुत - बहुत धन्यवाद हौसला अफजाई के लिये ☺️
DeleteNice
ReplyDeleteबहुत शुक्रिया ☺️
DeleteDo not post spam links