मेरी छोड़िये मेरे बच्चे तो लॉकडाउन मे बहुत खुश है। क्योंकि उनके पापा पहले की अपेक्षा ज्यादा समय उन्हें दे पा रहे हैं । बच्चे पापा के साथ खेलते हैं, (आजकल बच्चे दुकानदार बनतें हैं और पापा खरीदार) ढेरों कहानियां सुनते हैं ।
एक और अच्छी बात हो गई है कि बच्चोँ ने पापा से पढ़ना भी शुरू कर दिया । वरना बच्चे पापा से पढ़ना नहीं चाहते थे । हमलोग सपरिवार एक साथ कुछ ना कुछ करते ही हैं चाहे कोई गेम खेलते हो या फिर कभी ना खतम होने वाली गपशप ।
तो लॉकडाउन मे बहुत कुछ अच्छी बातें भी हो सकती है । हमारे संबंध परिवार के साथ और प्रगाढ़ करने का इससे अच्छा वक्त और क्या हो सकता है ।
.........................................................
शुभरात्रि ☺️
0 Comments
Do not post spam links