Ticker

6/recent/ticker-posts

16-4-20 Day 23 of lockdown

 लॉकडाउन के 23 वेंं दिन मुझे  थौड़ी बोरियत हुई। इसलिये नहीं  की घर मेंं  बंद हूँ , बल्कि इसलिए की खाना बनाते बनाते मैं बोर हो गयी हुँ। आप अब तो समझ सकते हैं कि पहले की अपेक्षा आजकल खाना ज्यादा बार बन रहा है ।आप कई बार एक ही काम करते - करते बोर हो जाते हैं । रहा घर मेंं लॉकडाउन रहने की बात तो मैं  घर मेंं क्या एक कमरे मे भी आराम से 6- 7 महीने गुजार सकती हुँ  😉 

मेरी छोड़िये मेरे बच्चे तो लॉकडाउन मे बहुत खुश है। क्योंकि उनके पापा पहले की अपेक्षा ज्यादा समय उन्हें दे पा रहे हैं । बच्चे पापा के साथ खेलते हैं,   (आजकल बच्चे दुकानदार बनतें हैं और पापा  खरीदार) ढेरों कहानियां सुनते हैं ।
एक और अच्छी बात हो गई है कि बच्चोँ ने पापा से पढ़ना भी शुरू कर दिया । वरना बच्चे पापा से पढ़ना नहीं चाहते थे । हमलोग सपरिवार एक साथ कुछ ना कुछ करते ही हैं  चाहे कोई गेम खेलते हो या फिर कभी ना खतम होने वाली गपशप । 

तो लॉकडाउन मे बहुत कुछ अच्छी बातें भी हो सकती है । हमारे संबंध परिवार के साथ और प्रगाढ़ करने का इससे अच्छा वक्त और क्या हो सकता है ।
 .........................................................

शुभरात्रि ☺️

Post a Comment

0 Comments