Ticker

6/recent/ticker-posts

मृत्यु तो अंतिम सत्य है (कविता)

जाने दो जींदगी
जिसे जाना है
तन्हा ही आये थे
इस सफर में हम
तन्हा ही गुजर जाना है
तो क्या किसी से उम्मीद
तो क्या किसी से प्रश्न
राख में एक दिन
सबको मिल जाना है
फिर क्या किसी से खता
फिर क्या किसी से गिला
अपना धर्म निभाना है...
माना जीवन कठोर है
कठिन है
मगर जीवन है
माना कर्तव्यों की मार
बड़ी चोट करती है
कभी - कभी तो
लहुलुहान करती है
मगर 
यही जीवन का सत्य है
इसलिये रगों में 
बहता रहे खुन
चलती रहे सांसो की डोर
उम्र के अंतिम पड़ाव तक
क्योंकि
अंतिम डगर पे...
तन्हा ही सफर करके जाना है
मृत्यु तो अंतिम सत्य है
इससे क्या विचलित होना
बस चोला बदलते जाना है....
~रश्मि
English translate :-

Let go life
Who needs to go
Only came
In this journey we
Lonely have to pass
So what to expect from someone
So question to anyone
One day in ashes
Everyone needs to meet
Then what does anyone have
Then what happened to anyone
Living your religion ...
Believe life is hard
It is difficult
But life is
Assumed duties
Hurts big
At times
Bled
but 
This is the truth of life
That's why in veins 
Running blood
Keep moving
Till the last stage of age
Because
Last step ...
Lonely have to travel
Death is the ultimate truth
What distracts from
Just have to change clothes
~ Rashmi




Post a Comment

0 Comments